जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यालयों में एवं अधिकांश ग्राम पंचायतों के सूचना पटल में पुराने अधिकारी एवं विधायक-सांसद के नाम व मोबाइल नंबर ही दर्ज है। जिससे ग्रामीणजन जब शासकीय कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में कार्य से आते है तो सूचना पटल में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी के साथ ही बालाघाट विधायक एवं जिले के सांसद का नाम व मोबाईल नंबर लिखा नही होने के कारण उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब क्षेत्रीयजनों को अपनी शिकायत के संबंध में कुछ जानकारी देना-लेना हो या अधिकारी के साथ ही क्षेत्रीय विधायक व सांसद से संपर्क करना हो तो सूचना पटल में गलत जानकारी होने के कारण अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बात नही कर पाते है। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है और जानकारी के अभाव में ग्राम पंचायत एवं शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने क्षेत्रीयजन मजबूर है। साथ ही समय पर काम नही होने से वे निराश होकर लौट रहे है। क्षेत्रीयजनों एवं ग्रामीणजनों ने शासकीय कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों के सूचना पटल में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही विधायक-सांसद के नाम व मोबाइल नंबर लिखवाये जाने की मांग प्रशासन से की है।
सूचना पटल में गलत जानकारी से आमजन मानस को होती है परेशानी
आपकों बता दे कि जिले के विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण हो चुका है और सांसद – विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी बदल चुके है परन्तु लालबर्रा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अधिकांश ग्राम पंचायतों में एवं कुछ शासकीय कार्यालय के सूचना पटल पर स्थानांतरित हो चुके अधिकारी कर्मचारियों व पुराने ही विधायक सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम, मोबाईल नंबर दर्ज है। जबकि उनके बाद से दूसरे अधिकारी-कर्मचारी जिले में आ चुके है परन्तु वर्तमान समय में जो स्थानांतरण होकर दुसरे स्थान पर चले गये है। साथ ही पूर्व के सांसद-विधायक के नाम व मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। जिसके कारण क्षेत्रीयजनों को सही अधिकारी-कर्मचारियों एवं कौन सांसद-विधायक है उसकी सही जानकारी नही मिल पाती है। जबकि शासन की मंशा है कि जिले में कौन-कौन से बड़े अधिकारी पदस्थ है उनके नाम व मोबाइल पंचायतों के सूचना पटल में दर्ज करने के निर्देश है ताकि ग्रामीणजन, बच्चों को जिले में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारी कौन है एवं क्षेत्र के सांसद-विधायक कौन है उसकी जानकारी रहेऔर स्थानीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नही होने पर वे अपनी शिकायत उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कर सके क्योंकि देखने में आता है कि ग्रामीणजन पंचायत की अनियमितता की शिकायत, लड़ाई-झगड़े होने पर थाने में शिकायत करते है परन्तु समय पर मामले की जांच कर कार्यवाही नही हो पाती है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों के सूचना पटल में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज होने पर वे उनसे संपर्क कर अपनी शिकायत करते है परन्तु लालबर्रा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले अधिकांश ग्राम पंचायतों में जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हो चुका है उनका नाम व मोबाइल नंबर वर्तमान दर्ज है जबकि उन्हे वर्तमान में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों एवं सांसद-विधायक का नाम व मोबाइल नंबर सूचना पटल पर दर्ज करवाना चाहिए था ताकि सभी को सूचना पटल के माध्यम से जानकारी मिल सके कि हमारे जिले एवं जनपद पंचायत लालबर्रा के अधिकारी के साथ ही सांसद-विधायक कौन है। क्षेत्रीयजनों ने शासकीय कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों के सूचना पटल में संसोधन कर वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों व सांसद-विधायक का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज कियेजाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
दूरभाष पर चर्चा में जनपद पंचायत लालबर्रा के प्रभारी सीईओं ममता कुलस्ते ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि ग्राम पंचायतों के सूचना पटल में स्थानांतरण हो चुके अधिकारी-कर्मचारियों एवंं पूर्व विधायक व सांसद के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज है, जल्द ही समस्त पंचायत सचिव एवं अधिकारियों को सूचना पटल में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करने निर्देशित किया जायेगा।