नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गत दिवस से अनवरत बारिश हो रही है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। इसी अनवरत बारिश के चलते ग्राम पंचायत मिरेगांव के ४ गरीब लोगों को क’चा मकान धराशाही हो चुका है जिससे वे खासा परेशान है। जिसमें से सुरेश खरे का कच्चा मकान बुधवार की रात्रि में हुई बारिश से चलते पुरा मकान एवं उनके छोटे भाई धनेन्द्र खरे का मकान के पीछे का हिस्सा धराशाही हो चुका है और यह मकान गुरूवार की प्रात:काल के समय गिरे है जिस समय परिवार के कुछ सदस्य सो कर उठ गये थे। अगर मकान रात्रि के समय गिरता तो दोनों परिवार के लोग दब भी सकते थे जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी परन्तु मकान टुटने का आभास होते ही परिजन घर से बाहर निकल गये जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया और मकान टुटने से परिवार के लोग बेघर हो चुके है और दुसरे के मकान में रहने मजबूर है। पीडि़त मकान मालिकों ने शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलवाने के साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग की हैं। वहीं पीएम आवास योजना का लाभ नही मिलने से पंचायत के जिम्मेदारों के प्रति नाराज भी है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत मिरेगांव निवासी सुरेश खरे तीन भाई है जो खेती के साथ ही मजदूरी कार्य करते है और तीनों भाईयों ने शासन की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत में आवेदन किये थे। जिसमें से एक भाई का पीएम आवास योजना में नाम आने पर उनका पक्का मकान बन चुका है और तीनों भाई पुराने मकान में रहते थे परन्तु बीच में रहने वाले भाई का पीएम आवास योजना में मकान निर्माण के लिए नाम आने पर उन्होने अपने हिस्से का कच्चे मकान को तोडक़र पक्के मकान का निर्माण कर लिया है। इस तरह से बीच से मकान टुट जाने से दोनों साईड में रहने वाले दोनों भाईयों का कच्चा मकान कमजोर होने एवं गत दिवस से हो रही अनवरत बारिश से मकान पुरी तरह से कमजोर हो चुका था और बुधवार को दोपहर से लेकर गुरूवार की सुबह तक हुई अनवरत बारिश से सुरेश खरे का पुरा मकान धराशाही हो चुका है एवं उनके छोटे भाई धनेन्द्र खरे का मकान के पीछे का हिस्सा टुट चुका है। इसी तरह बारिश होते रही तो उनका भी पुरा मकान भी धराशाही हो सकता है। वहीं कच्चे मकान कमजोर होने के बाद भी रहने का दुसरा साधन नही होने पर धनेन्द्र खरे उसी मकान में रहने मजबूर है और सुरेश खरे वर्तमान में दुसरे के मकान में रह रहे है। अनवरत बारिश में मकान धराशाही होने से सुरेश खरे का गृहस्थी का कुछ सामान दब चुका है व मकान गिरने से दोनों भाईयों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है जिन्होने शासन-प्रशासन से मौके स्थल का निरीक्षण कर मुआवजा एवं पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग की है ताकि पक्के मकान का निर्माण करवा सके।