अनाधिकृत रूप से किये कब्जा को हटाने पांढरवानी सरपंच ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबर्रा के खेल परिसर स्थित सभामंच एवं अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपने पालतु पशुओं के साथ रहकर गंदगी करने वाले खानाबदोश (पेंढारियों) पर कार्यवाही कर स्कूल परिसर को कब्जाधारियों से मुक्त करवाने गत दिवस पांढरवानी सरपंच अनीस खान के द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। साथ ही मंगलवार को पांढरवानी सरपंच अनीस खान, सीएम राइज शासकीय स्कूल लालबर्रा के प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर एवं पुलिसकर्मियों ने स्कूल के खेल मैदान एवं परिसर का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से रहने वालों लोगों को दो दिवस के अंदर सभामंच सहित अन्य स्थानों को खाली करने कहा गया है। अगर दो दिवस के अंदर स्कूल परिसर में अनाधिकृत रूप से रहने वाले खानाबदोश (पेंढारी) अपने मवेशियों से साथ नही हटते है तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही गई। जिस पर उन्होने कहा कि दो दिवस के अंदर हम लोग स्कूल परिसर में अवैध रूप से कब्जा किये है उसे खाली कर देगें। अब देखना है कि प्रशासन की चेतावनी के बाद ये खानाबदोशी लोग स्कूल परिसर से हटते है या नही। आपकों बता दे कि सीएम राईज शासकीय उमावि. लालबर्रा परिसर में खाना बदोशियों का अवैध रूप से कब्जा है जिनके द्वारा स्वयं के साथ ही अपने पालतु मवेशियों को भी रखते है जिसके कारण पूरे परिसर में गंदगी हो रही है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं एवं प्रात:काल के समय सैर (टहलने) करने के लिए आने वाले स्थानीयजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं समझाईश देने के बाद भी अनाधिकृत रूप से कब्जाधारियों के द्वारा खाली नही किया जा रहा है जिससे स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेल एवं अन्य गतिविधि आयोजित करने में परेशानी हो रही है। स्कूल प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन से स्कूल परिसर में अनाधिकृत कब्जा कर रहने वाले खानाबदोश (पेंढारियों) पर कार्यवाही कर उनसे स्कूल परिसर को मुक्त किये जाने की मांग की गई है। वहीं पांढरवानी पंचायत के सरपंच अनीस खान के द्वारा भी गत दिवस पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सीएम राइज शासकीय शासकीय उमावि. लालबर्रा मेंं अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जा को हटाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here