अनियंत्रित होकर स्कूल बस खेत में पलटी

0

रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़गांव के मेंढकी मार्ग पर 2 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खेत में बच्चे सहित पलट गई। जिसमें कुछ बच्चों को चोट आई है जिन्हें परिवार जनों द्वारा स्वयं के वाहन व 108 संजीवनी से जिले में उपचार हेतु लेकर गये। इस मामले में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीन वैली स्कूल की बस सुबह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेने के लिए गई हुई थी जो सुबह करीब 7 बजे झाड़गांव से बच्चों को लेकर मेंडकी की ओर जा रही थी। तभी ग्राम झाड़गांव के पास में विपरीत दिशा में आ रहे मोटरसाइकिल चालक को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर झाड़गांव पूर्व सरपंच मोहेंद्र उर्फ मुन्ना नगपुरे के खेत में पलट गई। जिसकी सूचना मिलते हैं ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना ग्राम सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले को दी जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से बस का कांच तोड़कर बच्चों को तत्काल बाहर निकाला जिसमें कुछ बच्चे जख्मी हो गए थे। इस बस पलटने की खबर ग्राम सहित आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई जिसकी सूचना लगते ही बच्चों के पालक मौके पर पहुंचे जिसमें कुछ पालकों के द्वारा अपने बच्चों को उपचार के लिए ले जा लिया गया तो वही संजीवनी 108 के द्वारा कुछ बच्चों को ले जाया गया। जिसमें तीन बच्चों में दक्ष आत्माराम लिल्हारे कक्षा 5 डोंगरमाली निवासी, गजेंद्र तानुलाल लिल्हारे कक्षा 9 झाड़गांव निवासी एवँ डोंगरमाली की एक बच्ची व अन्य बच्चों को मामूली चोटें आना बताया जा रहा है। जिसके बाद सड़क के सकरे पन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखने के लिए मिला इस पर तत्काल रामपायली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने का भरसक प्रयास किया गया। किंतु आक्रोश अधिक होने से ग्रामीणों ने रोड पर चक्का जाम कर टायर जलाकर अपना विरोध प्रकट करते हुए सीमांकन के मुद्दे को लेकर अड़े रहे की झाड़गांव ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव लेकर तहसीलदार को सीमांकन करने आवेदन दिया गया है परंतु वर्तमान तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण रोड उक्त स्थान पर सकरी है उसके दोनों तरफ साइड सोल्डर नहीं है। जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख तहसीलदार राजेंद्र तेकाम नायब तहसीलदार प्रतिभा पटेल एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव थाना प्रभारी सुनील बनोरिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें 10 दिनों में समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम खत्म किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

घायल छात्र गजेंद्र लिल्हारे ने बताया कि बाजू में बाइक जा रही थी तो बस भी साइड में आकर खड़ी हो गई ऐसे में हमें बाहर निकालने का सोचा ही था कि तब तक बस पलट गई। जिसमें एक छोटी लड़की और पांचवी कक्षा के एक लड़के को चोट आई है।

पालक तानुलाल लिल्हारे ने बताया कि गांव की पंचायत ने जब रोड बनाई तब पूरी व्यवस्था को ध्यान में रखना था तो यह समस्या नहीं आती साइड में 1 मीटर का सोल्डर रखा जाता है जो है ही नहीं जिससे समस्या हो रही है। ऐसे में आए दिन हादसे होना है और होते रहेंगे और पहले से होते आए हैं हमारे अंदर क्रोध इतना है कि पूरी रोड को खोद दे क्योंकि समस्या है।

पूर्व सरपंच मेंढकी सचिन बिसेन में बताया है कि मेरे भतीजे इस स्कूल बस से जाते हैं जिसकी जानकारी लगने पर मैं देखने आया था झाड़गांव मेंढकी की रोड पर इस घटनास्थल पर पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नागपुरे का एक तरफ खेत है तो दूसरी तरफ पूर्व सरपंच मोहेंद्र मुन्ना नगपुरे का खेत है। रोड की स्थिति खराब है एक बाइक क्रास करने पर बस पलट गई और जब रोड बना था तो यह स्थिति पर ध्यान देना था। इस घटना का दोषी यहां के जनप्रतिनिधि है अति शीघ्र व्यवस्था बनाने के लिए इसका सीमांकन किया जाए जिसके लिए आवेदन दिया गया है पर दबाव में अधिकारी काम नहीं कर रहा है और ऐसा ही रहा तो उग्र आंदोलन होगा।

झाड़गांव सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले ने बताया कि वह घर पर थे तभी ग्राम के लोगों ने बताया बस पलटी तो आकर देखें स्कूल बस बच्चे सहित पलट गई थी जिसमें कांच तोड़कर बच्चे और ड्राइवर को बाहर निकाला गया है। बस पलटने का कारण रोड सकरा होना है जिसके सीमांकन के लिए आदेश भी हुआ है पर पटवारियों को चांदा नहीं मिल रहा है। श्री चिखले ने बताया कि यदि जल्दी सीमांकन नहीं हुआ तो चक्का जाम होगा क्योंकि इसके पूर्व भी करीब 7 घटनाएं हो चुकी है परंतु अधिकारी दबाव में कार्यवाही नहीं कर रहे है।

इनका कहना है

सीमांकन के मामले में जल्द कार्यवाही कर व्यवस्था बनाई जाएगी और यदि अतिक्रमण पाया जाता है तो प्रकरण तैयार कर दोषियों पर निश्चित कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here