अन्नपूर्णा पवार महिला मंडल का रामायण पाठ एवं सावन झूला कार्यक्रम सम्पन्न

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।सावन मास के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नपूर्णा पवार महिला मंडल द्वारा भव्य रामायण पाठ एवं सावन झूला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्यों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।जहां कार्यक्रम के पश्चात महिला मंडल की सक्रिय सदस्य रहीं मौसम बिसेन का राज्यमंत्री पद पर हुई नियुक्त पर विशेष सम्मान किया गया।जहां समस्त महिलाओ ने मौसम हरिनखेड़े का स्वागत पुष्पगुच्छ और पारंपरिक तरीके से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सुंदर प्रस्तुति हुई, जिसमें गीत, नृत्य और भजन शामिल थे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सावन के गीतों पर झूले का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन महा प्रसादी का वितरण के साथ हुआ।एक निजी लान में आयोजित इस कार्यक्रम का देर शाम समापन किया गया।इस दौरान निधि आकाश सिंह चौहान प्राची , किरण चौहान ,निर्मला गौतम ,लता हरिनखेडे , निर्मला पारधी , रेखा बिसेन , पुष्पा बिसेन, उर्मिला टेंभेरे अर्चना, ममता चौधरी, आशा बिसेन,अलका बिसेन आशा चौहान, सरिता गौतम, इंदिरा बिसेन, सुलोचना, किरण तुरकार ,सुनीता तुरकर शोभा पारधी सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रही।वही आयोजन के दौरान करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here