अपने मैटर्निटी कपड़ों को ऑनलाइन बेचेंगी अनुष्का शर्मा, इस खास मकसद से उठाया कदम

0

मुंबई. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस साल की शुरुआत में बेटी वमिका के पेरेंट्स बने हैं। अनुष्का शर्मा अब अपने मैटरनिटी के कपड़ों को ऑनलाइन बेचने जा रही हैं। इसके पीछे अनुष्का शर्मा का एक खास मकसद है।

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने ये कदम सर्कुल फैशन को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। सर्कुलर फैशन में कपड़ों को एक तय मॉडल के अनुसार बनाया जाता है। कपड़े इस तरह से बनाए जाते हैं कि उसे लगातार इस्तेमाल किया जा सके। इससे सही तरह से पर्यावरण को वापस लौटाया जा सके। सर्कुलर कपड़ों को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। इसके अलावा ये ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आए। 

The Price Of Anushka Sharma's Maternity Dress Will Shock You

दान में देंगी पैसे 
अनुष्का शर्मा अपने मैटरनिटी कपड़ों को बेचने से मिलने वाले मुनाफे को मातृ स्वास्थ्य की देखरेख के काम में लगाएंगी। अनुष्का ये पैसे एनजीओ स्नेह फाउंडेशन को दान में देंगी। आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर्यावरण संरक्षण के जागरुकता के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनुष्का ने कहा, ‘सर्कुलर फैशन सिस्टम को बढ़ावा देकर मैं समाज में पॉजीटिव बदलाव ला सकती हूं।’ 

10 dresses to steal from Anushka Sharma's maternity wardrobe | Times of  India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here