अब ट्रेन के जरिए भी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच सकेंगे मध्य प्रदेश के लोग

0
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

 गुजरात के केवडि़या में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा यानी स्‍टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचना मध्यप्रदेश के रहवासियों के अब और आसान हो जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश को एक नई ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी और रीवा से गुजरात के केवडिया पर्यटन स्थल तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। गौरतलब है कि केवड़िया ही वह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति बनाई गई है, जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है। नई ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। नई ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भोपाल रेल मंडल भी ट्रेन का स्वागत करने के लिए तैयार है।

बता दें कि केवड़िया गुजरात का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जिसे रेल लाइन से जोड़ने के लिए बड़ोदरा से केवड़िया के बीच करीब 85 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है। यह लाइन सभी रेल खंडों में शुरू हो चुकी है। देश के दूसरे रेल मंडलों से भी गुजरात के केवडिया के लिए नई ट्रेन चलाने की योजना है। इसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे बड़े महानगरों को जोड़ा जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here