अमेरिकी स्टडी में दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण से करीब 40% भारतीयों की लाइफ एक्सपेक्टेंसी 9 साल तक कम हो सकती है। शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट ने यह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली सहित मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत में रहने वाले 48 करोड़ से अधिक लोग हाई लेवल का प्रदूषण झेल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में समय के साथ वायु प्रदूषण बढ़ता ही गया। मिसाल के तौर पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ FIR दर्ज
एक्ट्रेस पायल रोहतगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर पुणे में केस दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उनके खिलाफ धारा 153 (a), 500, 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने वीडियो बनाने को लेकर रोहतगी के साथ ही एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है।
PM मोदी आज शाम 125 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेंगे

भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, समारोह शाम 4.30 बजे शुरू होगा। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी मौजूद रहेंगे।
PNB का त्यौहारी ऑफर
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने त्यौहारी सीजन में ऑफर की शुरुआत कर दी है। बैंक ने सभी तरह के रिटेल प्रोडक्ट पर तमाम चार्जेस को माफ कर दिया है। बैंक ने एक बयान में कहा है कि उसने होम लोन, व्हीकल लोन, माई प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दिया है। इसी तरह इन सभी प्रोडक्ट पर सर्विस चार्ज और डॉक्युमेंटेशन चार्ज को भी खत्म कर दिया गया है। बैंक ने कहा है कि इसी के साथ पर्सनल लोन 8.95% पर मिलेगा।
सोनाली फोगाट ने मेघालय के गवर्नर से मांगा इस्तीफा
कृषि कानूनों पर मची रार और किसान आंदोलन के बीच मची उठा-पटक में भाजपा नेताओं के मतभेद भी खुलकर सामने आने शुरू हो गए हैं। करनाल में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज पर मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने किसानों का पक्ष लिया और सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताया था।
WHO ने कोरोना के नए म्यूटेशन B.1.621 को वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट बताया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस के नए वेरिएंट B.1.621 को मॉनिटर कर रहा है। WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट घोषित किया है। इसका मतलब है कि इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में क्लासिफाइड करने से पहले इसकी प्रकृति और संक्रामकता शक्ति की निगरानी होगी। नए वेरिएंट से वैक्सीन का असर कम होने का खतरा है।
कृष्ण अवतार में लालू की मूर्ति

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर कार्टून खूब बनाए गए हैं। लोग पसंद भी करते रहे हैं, लेकिन लालू प्रसाद की हाथ में चक्र लिए मूर्ति देखी है क्या? इस मूर्ति की तस्वीर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज सेकेंड लालू तेजप्रताप पर पोस्ट की है। इसमें लालू प्रसाद हाथ में चक्र लिए हुए हैं और दूसरे हाथ में बांसुरी है।
नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 57700 और निफ्टी 17150 के पार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार नए शिखर पर खुले। सेंसेक्स 57,763 पर और निफ्टी 17,185 पर खुला। कारोबार के दौरान सेसेंक्स ने 57,918 का और निफ्टी ने 17,225 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 130 पॉइंट चढ़कर 57,679 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,160 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर्स में खरीदारी जारी है, जबकि 16 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
LPG सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी

सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा किया है। इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
केंद्रीय आयुष मंत्री आज वाई-ब्रेक ऐप लॉन्च करेंगे
केंद्रीय आयुष मंत्रालय आज लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए मोबाइन ऐप वाई-ब्रेक (Y Break) लॉन्च करेगा। इस ऐप का पूरा नाम योग ब्रेक है। इसे आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छह अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर लॉन्च करेंगे। वाई-ब्रेक में योग के सभी तरह के आसन और प्राणायाम के बारे में जानकारी दी गई है। इसे गूगल प्ले-स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए लोग एक्सपर्ट से महज 5 मिनट में योग करने के तरीके जान सकेंगे।
MP में आज से स्कूल खुले
मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ साल बाद स्कूली बच्चों का इंतजार खत्म हुआ है। आज यानी 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस रोजाना (रविवार को छोड़कर) लगना शुरू हो गईं। क्लास में 50% बच्चे उपस्थित रह सकते हैं। इसके कारण एक बच्चे को सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही स्कूल आना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पांच दिन पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने के आदेश जारी किए थे। स्टाफ को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगना अनिवार्य है।
सितंबर में OTT पर रिलीज हो रहीं कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज
सितंबर फिल्में और सीरीज पसंद करने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने मनी हाइस्ट का 5वां सीजन जारी किया जा रहा है। इसके अलावा स्कारलेट जॉनसन, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारे भी OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।
सावधान रहें रेल यात्री, समय में बदलाव हो रहा है

सितंबर माह में सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन होने जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि कारपोरेट श्रेणी की तेजस एक्सप्रेस के सेंट्रल पहुंचने का समय बदला जाएगा। रेलवे विभाग का कहना है जिन ट्रेनों का समय बदला जाएगा इनकी संख्या 126 के करीब है। कानपुर सेंट्रल से लगभग 350 से अधिक ट्रेनें हर रोज गुजरती हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि सितंबर की 10 तारीख से ट्रेनों के समय में बदलाव होना शुरू होगा।
सितंबर में लॉन्च होने वाली बाइक्स और कार
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप नई कार और बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इस सितंबर में लॉन्च होने वाले व्हीकल की लिस्ट लेकर आए हैं। हुंडई i20 N लाइन को पहले ही पेश किया जा चुका है और इसे अब कंपनी ऑफिशियली 2 सितंबर को लॉन्च करेगी। i20 N लाइन पॉपुलर कोरियाई हैचबैक का एक स्पोर्टियर वैरिएंट है और इस कार में कई अपडेट फीचर भी दिए गए हैं, जो कस्टमर को काफी पसंद आ सकते हैं।
आज के प्रमुख इवेंट्स…
- कोरोना की शुरुआत के बाद से पहली बार दिल्ली और मध्यप्रदेश में बड़े बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे।
- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति अपने सभी मॉडलों की बढ़ी कीमतों का ऐलान करेगी।
- दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।
- PM मोदी शाम 4.30 बजे इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर सिक्का जारी करेंगे।