पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने वेब सीरीज ‘रूहानियत’ में अर्जुन बिजलानी के साथ काम किया था। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2022 में OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आया था, और दूसरा सीजन उसी साल जुलाई में प्रीमियर हुआ। इस सीरीज में कनिका मान और अर्जुन बिजलानी के बीच कुछ अंतरंग सीन्स थे, जिन्हें करने में एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया था। कनिका सेट पर ही रोने लगी थीं।
कनिका मान ने ‘फिल्मीज्ञान’ से बातचीत में यह खुलासा किया। साथ ही बताया कि जब वह रोने लगीं, तो अर्जुन बिजलानी शर्मिदां होकर सेट छोड़कर चले गए। अर्जुन को लगा कि शायद कनिका उनकी वजह से असहज हो गई हैं।
कनिका मान ने सुनाया ‘रूहानियत’ के अंतरंग सीन का किस्सा
कनिका मान ने बताया, ‘मैं उस सीन को करते हुए रोई थी। मैं सहज नहीं थी। सेट पर कई लोग होते हैं। हां, ऐसे सीन शूट करते समय लोगों की संख्या कम कर दी जाती है, लेकिन फिर भी, यह अजीब था और मैं रोने लगी। मैंने उनसे कहा कि इस सीन को रहने देते हैं।’
रोने लगी थीं कनिका तो सेट छोड़कर चले गए थे अर्जुन बिजलानी, हुए शर्मिंदा
कनिका ने आगे बताया, ‘अर्जुन को कुछ अजीब लगा। उन्हें लगा कि मैं उनकी वजह से असहज हो गई हूं। वह सेट छोड़कर चले गए। मैंने उनसे माफी मांगी। वह मेरे सीनियर हैं। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। मैंने अर्जुन से माफी मांगी और फिर वह सीन आराम से किया।’ मालूम हो कि अर्जुन बिजलानी उम्र में कनिका मान से 11 साल बड़े हैं।
कनिका मान और अर्जुन बिजलानी का करियर
कनिका मान के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में ‘बढ़ो बहू’ में छोटे से रोल से शुरुआत की थी। फिर वह ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से घर-घर मशहूर हो गईं। साल 2024 में वह टीवी शो ‘चांद जलने लगा’ में नजर आईं। वहीं, अर्जुन बिजलानी कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक कैमियो में नजर आए थे। पिछले साल वह ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ में भी दिखे।