मादक पदार्थ गांजा पूर्ण रूप से बैन होने के बावजूद भी जिले में इसकी बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।जहा गांजा का व्यापार करने वाले लोग गुपचुप तरीके से इसे खरीद कर उसकी बिक्री कर रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर गांजा के व्यापार में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है लेकिन अब भी जिले में इसका व्यापार जमकर फल फूल रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने नगर के डेंजर रोड बाईपास पर मोटरसाइकिल से 3 किलो गांजा का परिवहन करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध गांजा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया है।
आरोपियों में इनका समावेश
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आए तीन युवकों में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र गोंदिया के थाना आमगांव ग्राम सितेपार कातुर्ली निवासी 23 वर्षी ऋषभ पिता धनलाल बैरागढे, थाना लालबर्रा ग्राम खुरपुड़ी निवासी 24 वर्षी भानु पिता डिलेश्वर पटले और जिला सिवनी थाना उंगली ग्राम उगादिवाड़ा निवासी राजा पिता दिलीप बघेल के नाम का समावेश है जिनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 50 जेड.बी 1122, एक लाल रंग का बैग, बैग के अंदर 3 किलो गांजा, आरोपियों के मोबाइल फोन, आधार कार्ड सहित अन्य सामग्री जप्त की है। जिसको लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी मुखबीर ने पुलिस को फोन कर बताया था कि तीन युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर गांजे की तस्करी कर रहे हैं। जो डेंजर रोड बाईपास की तरफ गए है।मुखबिर से मिली इसी सूचना पर पुलिस ने डेंजर बायपास रोड पर वाहन चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस पर मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन क्रमांक एमपी 50 जेड बी1122 उन्हें आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चेकिंग देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बातें करने लगे।जब पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने वाहन और आरोपियों के पास बैग की चेकिंग की।जिसपर आरोपियो के बैंग के अंदर तीन अलग-अलग बंडल में उन्हें गांजा मिला। जिसका वजन करने पर 3 किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत करीब 30,000 रु बताई जा रही है। आरोपियो के पास से गांजा मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
रजेगांव नदी के आगे से गांजा खरीदना बता रहे आरोपी
बताया जा रहा है कि गांजा की तस्करी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों युवकों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो इस पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रजेगांव के आगे नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति से 15,000 रुपए में 3 किलो गांजा खरीदा था। आरोपियों के मुताबिक वे इस गंजे को चिल्लर में बेचकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करना चाहते थे। जिन्हें डेंजर बायपास रोड पर गिरफ्तार किया गया है।










































