अस्पताल कालोनी मानपुर की नालियों की सफाई नही होने से गंदगी का अंबार

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अंतर्गत आने वाली अस्पताल कालोनी के वार्ड नं. ३ व अन्य वार्डों की नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढऩे केसाथ ही बीमारी होने का डर सता रहा है वार्डवासियों को। वहीं वार्डवासियों के द्वारा नाली की साफ-सफाई के लिए पूर्व में पंचायत में शिकायत भी कर चुके है परन्तु उनके द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे वार्डवासियों मेें आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत मानपुर के अंतर्गत आने वाले अस्पताल कालोनी वार्ड के वार्ड में लंबे समय से नालियों की साफ-सफाई नही की गई है जिसके कारण नाली चोक होने के साथ ही गंदा पानी जमा होने से म’छरों का प्रकोप बढ़ चुका है एवं गंदगी की दुर्गंध आने से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस वार्ड में शासकीय अस्पताल, जनपद पंचायत व बीईओं कार्यालय है जहां रोजाना जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि आना-जाना करते है बावजूद उसके नालियों की सफाई नही करवाई जा रही है जिससे वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। चर्चा में वार्डवासियों ने बताया कि अस्पताल कालोनी के वार्ड नं. ३ व अन्य वार्डों की नालियों की सफाई पंचायत के द्वारा लंबे समय से नही की गई है जिसके कारण पूरी नालियां गंदगी से बजबजा चुकी है जिसकी दुर्गेंध से वार्डवासी परेशान है एवं गंदगी व मच्छरों के प्रकोप बढऩे से विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है साथ ही यह भी बताया कि अस्पताल कालोनी वार्ड की सडक़ों से रोजना अधिकारी-कर्मचारी भी गुजरते है और उन्हे नाली की गंदगी एवं झाडिय़ां दिखाई भी देती है परन्तु सफाई की ओर ध्यान नही दे रहे है जिससे वार्डवासी परेशान है, पंचायत से मांग है कि जल्द नालियों की साफ-सफाई करवाये।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच बलराम गौतम ने बताया कि पंचायत क्षेत्र की नालियों की समय-समय पर साफ-सफाई की जाती है, अस्पताल कालोनी वार्ड की नालियों की भी जल्द साफ-सफाई करवा दी जायेगी एवं वार्डवासियों से भी अपील है कि नालियों में कूडा-करकट न डाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here