मदनपुर रोड़ स्थित एक विद्युत पोल बारिश व आंधी तूफान के चलते सड़क किनारे काफी हद तक झुक चुका है। इस पोल से शिवधाम वारा मे बनी नवीन कालोनी व वार्ड नं. ३ स्थित कई घरो मे विद्युत प्रदाय होता है। ऐसे मे भविष्य को देखते हुये अगर यह पोल सड़क पर गिर गया तो निश्चित ही जहा एक और विद्युत प्रवाह बंद हो जायेगा वही करंट फैलने की आसार भी है। इस संबंध मे पोल के निकट ही अपना व्यवसाय करने वाले एक दुकानदार राजकुमार टेकाम ने पदम्मेश को बताया कि बीते दिवस आंधी तूफान और बारिश की वजह से यह पोल तिरछा हो गया है। हमारे द्वारा विभाग को सूचित किया गया है। कई बार विभाग वाले इस स्थान से गुजरते है मगर अभी तक कोई सुधार कार्य नही हुआ है। इस पोल पर तारो का भी काफी दबाव है ऐसे मे अगर पोल गिर जाये तो चारो तरफ करंट फैल सकता है। ऐसे मे हम विभाग से अनुरोध करते है कि वे इस और गंभीरता से ध्यान दे और पोल का सुधार कार्य करे। इनका कहना है – इस मामले मे दूरभाष पर पदम्मेश को जानकारी देते हुये जेई राहुल तुरकर ने बताया कि मदनपुर रोड़ पर कई अस्थाई कनेक्शन भी चल रहे है। वही बीच मे आये आंधी तूफान की वजह से भी पोल पर प्रभाव पड़ा है। में अपने अमले को भेजकर इसे दिखवा लेता हूॅ और उचित प्रयास इस पोल को लेकर किया जाना है उसे किया जायेगा।