इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम नई जर्सी में नजर आयेगी। महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नई जर्सी का एक वीडियो साझा किया है। इसमें कप्तान धोनी, रवींद्र जडेजा, और ऋतुराज गायकवाड़ टीम की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। सीएसके से पहले नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपनी जर्सी जांच की थी।
सीएसके ने यह नई जर्सी पिछले सत्र में पहनी गई जर्सी जैसी ही है। इसके डिजाइन और रंग में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है.। जर्सी के कंधे पर अलग से एक पैटर्न बना हुआ है। वहीं जर्सी के सामने वाले हिस्से पर पुराने अंदाज में ही शेर का निशान है। वीडियो के अंत में धोनी की जर्सी नंबर-7 को बिल्कुल नए अवतार में दिखाया गया है।
सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले ही 4 खिलाड़ियों रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज को बरकरार रखा था पर मोईन अभी तक भारत नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में उनकी जगह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को भी पहले मैच में जगह मिल सकती है।
सीएसके दल इस प्रकार है : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर, केएम आसिफ, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन और भगत वर्मा, तुषार देशपांडे।