आगामी तीज त्योहार और अनक़रीब विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस ने नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पुलिस कर्मियों ने नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन बैहर चौकी गुजरी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का गस्त कर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें साइबर क्राइम सहित अपराध से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। जहां लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी या घटना होने पर तुरंत मामले की सूचना कोतवाली पुलिस में देने की अपील की गई। इसके अलावा रात्रि गस्त के दौरान शराब अहाँके और नगर की विभिन्न शराब भट्ठियों में पूर्व अपराधियों की भी तलाशी की गई। जहां रात्रि करीब 8:30 बजे पुलिस की यह टीम बैहर चौकी का गस्त करते हुए नगर के वार्ड नंबर 7 पहुंची जहां दारू भट्टी के समीप कुछ लोग सड़क किनारे खड़े वाहनों के ऊपर बैठकर शराब का सेवन करते हुए पाए गए जिस पर पुलिस ने उन्हें पड़कर वाहनों की चालानी कार्यवाही की, तो वही सड़क किनारे व सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन ना करने की समझाइश दी गई।
घर छोड़कर कहीं बाहर जाएं तो सूचना पुलिस को दे- वास्कले
रात्रि गस्त को लेकर की गई चर्चा के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि आगामी समय में चुनाव होने हैं वहीं त्यौहार भी अनक़रीब है जिसको लेकर प्रतिदिन पुलिस द्वारा शाम के समय नगर भ्रमण किया जा रहा है इसके साथ-साथ आहाके, भट्टी वगैरा भी चेक कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। रोजाना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भी यह चेकिंग जारी है यदि चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हमारी लोगों से अपील है कि त्योहार शांतिपूर्वक बनाएं उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में क्राइम ग्राफ बढ़ गया है इसीलिए किसी को ओटीपी ना दें ,अपने घर छोड़कर यदि कहीं बाहर जाते हैं तो अपने आस पड़ोस के साथ-साथ थाने में भी इसकी सूचना दी ताकि उसे क्षेत्र में पुलिस की गस्ती बढ़ाई जा सके।