लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम घोटी में तीन दिन पहले आग से झुलसी 65 वर्षीय वृद्धा ऐनु बाई पति व्यंकटराव लानगे 70 वर्ष की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।जिला अस्पताल पुलिस ने इस वृद्धा की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐनु बाई ग्राम घोटी में अकेली रहती थी। 29 दिसंबर की रात्रि ऐनु बाई शौच के लिए उठी और अधिक ठंडी होने से चूल्हा जलाकर वह आग ताप रही थी। तभी साड़ी में आग लग गई। ऐनु बाई के चिल्लाने पर बाजू में रह रही उसकी बहू रेखा और भतीजा मोहित लांनगे की दौड़ कर आए और आग बुझाये ऐनु बाई को लालबर्रा की अस्पताल में भर्ती किये थे जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 1 जनवरी को सुबह ऐनु बाई की मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र बाहेश्वर, आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृतिका ऐनु बाई की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लालबर्रा भिजवा दी है।