दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव पर्व ७ सितंबर को शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापना के साथ प्रारंभ हो जायेगा जिससे पूरे क्षेत्र में दस दिनों तक भक्तिमय माहौल बना रहेगा और चहूंओर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों की गुंज सुनाई देगी। गणेशोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिये नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों के द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गई है जिसमें दस दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ७ सितंबर को प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश के पर्व का शुभारंभ होगा जिसके लिए मूर्तिकारों के द्वारा प्रतिमाओं के रंगरोगन का कार्य कर अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही बाजार में लालबर्रा छोटी प्रतिमाओं का विक्रय भी किया जा रहा है। नगर मुख्यालय स्थित मंडी परिसर, अमोली स्थित देवी मंदिर, मॉ सतबहनी मंदिर चौक सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर समितियों के द्वारा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। श्री गणेशोत्सव पर्व के एक दिन पूर्व ६ सितंबर से ही भक्तजन मूर्तिकारों के घर व बाजार से भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को लेकर जा रहे है एवं ७ सितंबर को गणेश प्रतिमा स्थापना हेतु गणेश उत्सव समितियों के द्वारा प्रात: से ही ढोल-नगाड़े के साथ ही प्रतिमाओं को स्थापना स्थल ले जाने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा जो देर रात्रि तक जारी रहेगा। चर्चा में मूर्तिकार ने बताया कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कार्य जारी है जिसमें छोटी प्रतिमाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ भक्तजन घर पहुंचकर प्रतिमा लेकर जा भी रहे है एवं बड़ी प्रतिमाओं को तैयार करने में समय लगता है जो ७ सितंबर की सुबह तक तैयार हो जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि इस वर्ष पेंट व आवश्यक सामग्रियों के दाम बढ़े है और महंगाई के दौर में मेहनत के हिसाब से दाम भी नही मिल पाता है। साथ ही लालबर्रा कुम्हारी मोहल्ला में करीब १५०० से अधिक भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है और क्षेत्र भर के भक्तजन घर पहुंचकर प्रतिमा लेकर जायेगे एवं शुभ मुहूर्त पर स्थापना कर १० दिवसीय गणेशोत्सव पर्व मनायेगें। साथ ही यह भी बताया कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना के बाद अब नवरात्र पर्व के लिए मॉ दुर्गा की प्रतिमा बनाने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।