आज सोना फिर 47 हजार के पार हुआ और चांदी भी 70 हजार के करीब पहुंची, आने वाले दिनों में ये और महंगे हो सकते हैं

0

कल की गिरावट के बाद आज सोने की चमक फिर बढ़ी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 441 रुपए महंगा होकर 47,194 पर पहुंच गया है। वहीं MCX की बात की जाए तो यहां सोना दोपहर 3 बजे 207 रुपए की बढ़त के साथ 47,046 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। आज चांदी में भी बडी बढ़त देखी गई है।

आज 1200 रुपए से चांदी
चांदी की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार चांदी 1220 रुपए महंगी होकर 68,967 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं MCX पर दोपहर 3 बजे चांदी 531 रुपए की बढ़त के साथ 69,635 पर ट्रेड कर रही थी।

जून में 2600 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2,669 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 46,753 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,596 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 67,832 रुपए पर आ गई है।

साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण ज्वैलरी की डिमांड में कमी आई है इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर अभी दवाब बना हुआ है। इसीलिए सोना अभी ऊपर-नीचे हो रही है।

अनुज गुप्ता कहते हैं कि जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना संभला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना 1,775 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। जून को सोना 1760 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था। जून महीने की शुरुआत में सोना 1900 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here