सेंसेक्स 164 पॉइंट गिरकर 52,318 पॉइंट पर हुआ बंद, 41 अंक की कमजोरी के साथ 15,680 पर रहा निफ्टी

0

गुरुवार के साप्ताहिक सेटलमेंट के दिन शेयर बाजार में उथल-पुथल का माहौल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164 अंक (0.31%) गिरकर 52,318 अंक पर बंद हुआ। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी में 41 अंक (0.26%) की कमजोरी आई और कारोबार बंद होने पर यह 15,680 अंक पर रहा।

आज वायदा बाजार में वीकली सेटलमेंट का दिन था। इनवेस्ट-19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, आमतौर पर एक्सपायरी का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहता है। संस्थागत निवेशक वायदा बाजार में किए गए सौदों का निपटान करते हैं। लेकिन आज निफ्टी के 15,670-15750 सीमित दायरे में रहने की उम्मीद नहीं थी।

सेंगर के मुताबिक, निफ्टी कल के कारोबारी सत्र के वैल्यू एरिया से थोड़ा नीचे खुला था। निवेशकों ने बाजार में हर उछाल को बिकवाली के मौके की तरह लिया। बिकवाली के दबाव में निफ्टी पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे 15,678 तक चला गया था। कोविड की तीसरी लहर अनुमान से जल्द आने की उम्मीद पर निवेशकों ने फार्मा शेयरों में खरीदारी बढ़ाई।

शेयर बाजार में मजबूती के रुझान वाला पैटर्न कमजोर हुआ है। रिजल्ट सीजन तेजी के रुझानों को कमजोर कर सकता है। शुक्रवार को बाजार में मंदड़ियों का दबदबा रह सकता है। जब-जब तेजी जोर पकड़ेगी, तब-तब भारी बिकवाली होगी। अगर सेंसेक्स 15,670 से नीचे आ गया तो यह 15,600 की तरफ बढ़ता नजर आएगा।

मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, आज निफ्टी मजबूती के साथ खुला। लेकिन अधिकांश समय कमजोरी का रुझान रहा। इस दौरान इसने कई सपोर्ट लेवल तोड़े। कारोबार खत्म होते होते बाजार पर मंदड़िए हावी हो गए। निफ्टी कारोबार के दौरान बने निचले स्तर पर रहा। इसमें तीन दिन से लोअर लो का मंदी वाला पैटर्न बन रहा है।

अब अगर निफ्टी 15,650 से ऊपर बना रहता है, तो पहले यह 15,800 की तरफ बढ़ेगा। यह लेवल पार करने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स 15,900 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। गिरावट आने पर निफ्टी को पहले 15600 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल से नीचे जाने पर 15,500 पर खरीदारी निकल सकती है। वायदा बाजार के सौदे निफ्टी के 15500 से 16000 के दायरे में रहने के संकेत दे रहे हैं।

निवेशकों का ध्यान बड़े और मझोले शेयरों से हटकर छोटे शेयरों पर आ गया। निफ्टी मिड कैप में 0.32% की कमजोरी रही जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.50% की मजबूती के साथ बंद हुआ। सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.57% की गिरावट निफ्टी IT और एनर्जी में आई। बाजार को फार्मा इंडेक्स (0.93%) और ऑटो इंडेक्स (0.82%) में मजबूती का सपोर्ट मिला।

बाजार को डॉ रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, NTPC जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिला। उस पर बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड, इन्फोसिस, विप्रो और L&T वगैरह में बिकवाली की वजह से दबाव बना।

घरेलू शेयर बाजारों ने ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझानों के बीच आज मजबूत शुरुआत दी थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,638 पॉइंट पर खुला था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 35 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,755 पर खुला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here