रंगो का महापर्व होली संपन्न होते ही जिले में अब होली मिलन समारोह की शुरुआत हो चुकी है ।जहां विभिन्न समाज संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कर समाज संगठन में एकरूपता लाने और खुशियों के इस पर्व को साथ मिलकर मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।जिसका एक नजारा गुरुवार शाम को नगर के वैध गार्डन लाॅन में देखने को मिला। जहां असाटी वैश्य समाज द्वारा होली मिलन समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत सहित विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जहां आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने भी शिरकत की। जहां उन्होंने मंच पर एक से बढ़कर एक सदाबहार गीत गाए, उनके गाए गीतों पर उपस्थित जन झूमते गाते हुए नजर आए । जहां सभी लोगों ने सामूहिक रूप से फूल और गुलाल से होली खेलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी, तो वही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी संपन्न कराए गए। जहां कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे महिला समिति द्वारा “महिला दिवस आयोजन” के साथ की गई, जिसमें नगर की प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमति अर्चना शुक्ला एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर मुख्य अतिथि रही।जिन्होंने समाज की महिलाओं को उत्कृष्ट मार्गदर्शन दिया।इसके बाद, महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए। वही शाम 6 बजे से संगीतमय भजन संध्या एवं फूलों की होली का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें श्वेता शर्मा म्यूजिकल ग्रुप वारासिवनी द्वारा एक से बढ़कर एक सुमधुर भजन एवं गीत गाए गए…जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज के सभी वर्ग ने भजन की धुन में खूब फूलों की होली खेली, एवं खूब आनंद लिया…इसी बीच बालाघाट विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मप्र के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई…आपने मंच पर पहुंच कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं समाज की एकता की खूब तारीफ की एवं मंच से ही होली गीत गाकर समा बांध दिया। सामाजिक बंधुओं ने फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर आपका अभिवादन कियाअंत में सभी सामाजिक सदस्य भजन की धुन पर खूब थिरके एवं भरपूर आनंद लिया, वही भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।