आयोग अध्यक्ष ने बनाया चाय दुकान में चाय और पोहा

0

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन इन दिनों किसी न किसी विषय को लेकर के आए दिन वहां चर्चा में बने ही रहते हैं चाहे वह घोड़े की सवारी करने का मामला हो या फिर सुबह सुबह चाय दुकान में चाय या पोहा बनाने का मामला क्यू ना हो
ठीक ऐसा ही एक मामला 12 मार्च को सुबह 7:00 स्थानी अवंती बाई चौक में देखने को मिला

आयोग अध्यक्ष अपनी फॉलो पायलट के साथ लामता की ओर जा रहे थे तभी वह अवंती बाई चौक में रुके और सबसे पहले विरागना रानी अवंतीबाई को नमन किया गया और वही पास में लगी एक चाय की दुकान पर जाकर उनके द्वारा चाय और पोहा बनाया गया और साथ में खड़े लोगों एवं पत्रकार साथियों को अपने हाथों से पोहा बना कर दिया गया
विजुअल खोलें चाय और पोहा देते हुए

उसके बाद आयोग अध्यक्ष द्वारा भटेरा रोड पर ओवर ब्रिज की जानकारी देते हुए बताया गया कि निकट भविष्य में यहां से ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिसको लेकर के उनके द्वारा पूर्व में निरीक्षण भी किया गया था एवं जिन लोगों ने अतिक्रमण करके रखा है उनके अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी की गई है किंतु उन्होंने बताया कि अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है
वही भटेरा रोड से लगी पेसिफिक मिनरल्स की दीवार की ओर इशारा करते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि इस दीवार को भी तोड़ा जाएगा क्योंकि जिस प्रकार से भटेरा ओवरब्रिज की चौड़ाई है उसके हिसाब से यह दीवार ओवर ब्रिज के दायरे में आ रही है जिसे जल्द ही हटाने के निर्देश भी दिए जाएंगे
बाइट गौरीशंकर बिसेन
वही आयोग अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में बालाघाट से लगी भरवेली सहित अन्य 11 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक नगर परिषद बनाई जाएगी वह हमारी नगरपालिका का ही एक रूप होगी एवं उसके बायलाज और नियम उप नियम सभी नगर पालिका जेसे ही होते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here