आर्मी से रिटायर जवान का किया गया भव्य स्वागतरिटायर जवान अष्टराज बिसेन ने कहा देश सेवा गर्व की बात।

0

देश सेवा का जज्बा लेकर 18 वर्ष आर्मी  की नौकरी के बाद नगर के एक रिटायर होकर पंहुचे जवान का शानदार स्वागत किया गया।ढोल बजाते हुए और आतिशबाजी कर सेना के रिटायर जवान अष्टराज बिसेन का जगह जगह लोगो ने फूल माला पहनाए।रिटायर जवान बिसेन ने देश सेवा के लिए आर्मी की नौकरी को जीवन को गौरव बढ़ाने वाला बताया।

         जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 2 निवासी कलेक्ट्रेट में कार्यरत रहे शिवप्रसाद बिसेन का पुत्र अष्टराज बिसेन ने 18 वर्ष पूर्व सेना की भर्ती में हिस्सा लेने के बाद उनका चयन हुआ था , सेना में अलग -अलग स्थानों पर देश सेवा की जिम्मेदारी को निभाते हुए अपनी नौकरी का कार्यकाल पूरा किये और उन्हें सेना की नौकरी से हाल ही में सेवानिवृत्त किया गया,मौका था रिटायर के बाद अपने घर लौटने की तो उनके परिजन,यार दोस्तो ने जवान का ढोल बजाकर, आतिशबाजी, और फूल मालाओं से जगह जगह शानदार स्वागत किये।इस गौरवमयी पल को देखने वार्ड के लोगो ने भी देखकर जवान का आत्मीय स्वागत किये।

यंहा रिटायर जवान अष्टराज बिसेन ने इस पल को अपने जीवन का गौरवशाली पल बताते हुए कहा कि आर्मी में रहकर देश सेवा का अनुभव रोमांच और गर्व से भरने वाला है,युवा देश सेवा के लिए आगे आकर देश भक्ति के जज्बे को आगे ले जाये..

इस दौरान उनके पिता शिवलाल बिसेन ने कहा कि देश सेवा से लौटे अपने पुत्र का स्वागत करने लोग आए उनका पूरा परिवार रिश्तेदार आतुर थे इस पल के लिए,देश के लिए सिमा पर सेवा देकर रिटायर हुए अपने पुत्र पर उनको नाज है,उनके बेटे ने उनका और परिवार का मान बढ़ाया है,उनकी खुशी का ठिकाना नही है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here