वारासिवनी(पदमेश न्यूज़)। नगर के लालबर्रा रोड स्थित डॉक्टर चौधरी के सामने 31 जुलाई की शाम करीब 8:00 बजे आवारा मवेशी की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें बताया जा रहा है कि हेमराज कटरे अपने ग्राम लोहरा जा रहा था तब यह दुर्घटना हो गई। मामले में घायल का उपचार सिविल अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमराज पिता रामलाल कटरे उम्र 45 वर्ष लोहारा के शिवाटोला निवासी है जो राइस मिल के लिए धान खरीदी का कार्य करते हैं। वह रात 8:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 50 एमके 3348 से अपने घर लोहारा जाने के लिए निकले थे। तभी लालबर्रा रोड पर डॉक्टर चौधरी के अस्पताल के सामने अज्ञात आवारा मवेशी की टक्कर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वह गिर गइ। जिसमें उन्हें गंभीर चोट आ गई जिन्हें वार्ड वासियों के द्वारा संजीवनी 108 पायलेट योगेश रहाँगडाले ईएमटी योगेंद्र तुरकर के द्वारा सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया था जहां उनका उपचार जारी है। वार्डवासी पंकज एड़े ने बताया कि मैं आया तो हमारे घर के पास में भीड़ लगी हुई थी जहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति घायल गिरा हुआ था। इसमें बताया गया कि आवारा मवेशी की टक्कर से यह दुर्घटना हुई है जिस पर संजीवनी 108 से उन्हें अस्पताल लाया गया है। हमारे लालबर्रा रोड में आवारा मवेशी जगह-जगह बैठे रहते हैं जिससे कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं इस पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही पशु मालिकों के द्वारा अपने मवेशियों को ले जाया जा रहा है। जो सड़क पर यमदूत बनकर बैठे हुए हैं इन आवारा मवेशियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।