आवारा श्वानों से नगरवासी परेशान

0

नगर में श्वानों का आतंक से लोग घबराये हुये है। प्रतिदिन श्वान किसी न किसी पर हमला कर काट रहे है फिर व चाहे बच्चा हो या फिर वृध्द ऐसे में नगरवासी अपने बच्चों को स्कूल सहित खेलकूद के लिये भी जाने  से रोक रहे है। श्वानों का यह आंतक बीते २ से ३ माह पूर्व से बना हुआ मगर नगर पालिका ने अपनी आंखे बंद कर रखी है। बीते दिवस ही आवारा श्वानों ने जहां ३ बच्चे व १ वृध्द को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वही आज भी आवारा पागल श्वानों ने वार्ड नं.३ से स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला किया जो नाकाम साबित हुआ ऐसे में नपा को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिये।

बच्चों को बाहर घूमाने से लग रहा डर – कमल

इस मामलें में वार्ड नं.३ निवासी कमल बोरकर ने बताया की श्वानों का आंतक काफी मचा हुआ है। जिससे हमे बच्चों को बाहर घूमाने फिराने में डर लग रहा है। लोगों ने श्वानों को अपनी शान के लिये तो पाल लिया है मगर उसकी सेवा करने से गुरेज कर रहे है और उन्हे खुला छोड़ दिया है। वही कुछ श्वान पागल हो गये है। ऐसे में वे आम इंसान पर हमला कर उन्हे घायल कर रहे है।

काम धंधे पर जाना हुआ दुश्वर – राजेन्द्र

इसी तरह वार्ड नं.३ निवासी राजेन्द्र चौहान ने पद्मेश को बताया की आवारा श्वानों के आतंक के चलते न तो हम मंदिर जा पा रहे है और ना ही अपने काम धंधे में। यह श्वान इतने हिंसक हो गये है की बच्चा हो या फिर वृध्द, महिला, लड़की सब के ऊपर हमलावर हो गये है। हम नपा से मांग करते है की इन्हे पकड़कर अन्यत्र स्थान पर भेजे ताकि हम नगरवासी चैन से रह सके। मगर नपा इस और ध्यान नही दे रही जिससे हमारा जीना दुश्वर हो गया है।

आवारा श्वान का शिकार बना मेरा बच्चा – संजय

वार्ड नं.२ निवासी संजय कोहाड़ ने पद्मेश को बताया की उनका ३ वर्षीय बच्चा जब घर के आंगन में खेल रहा था तभी उस पर एक श्वान ने इतनी बुरी तरह से काटा है जिसमें उसे कान व सिर के पीछे काफी चोट आयी है। हालांकि हमारे द्वारा उसका उपचार शासकीय सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है। ३ जनवरी को हम पीडि़तों के द्वारा नपा को इस बात की सूचना दी गई है अब देखते है की नपा क्या कार्यवाही करती है।

प्रतिदिन बना रहे बच्चे व वृध्द को निशाना

गौर करने वाली बात है की अभी तक दो दिवस के भीतर ५ से ६ बच्चे व एक वृध्द को आवारा पागल श्वानों ने अपना निशाना बनाया है। जिसमें से एक बच्चा दक्ष पिता राजीव हेड़ाऊ को वारासिवनी में प्राथमिक उपचार के बाद बालाघाट जिला चिकित्सालय व उसके बाद ३ जनवरी को बेहतर उपचार के लिये गोंदिया रिफर कर दिया गया है।

श्वान पकडऩे नपा अमले को कर दिया गया अलर्ट – सीएमओं

इस मामलें में नगर पालिका सीएमओं सुश्री दिशा डहेरिया ने दूरभाष पर बताया की मेरे संज्ञान में आवारा पागल श्वान की बात आयी है। मेने ३ जनवरी को ही अपने अमले को आवारा पागल श्वानों को पकडऩे की मुहिम चलाने के आदेश दिये है। शीघ्र ही हम आवारा श्वानों पर नकेल कस लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here