चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को होस्ट करने के बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने अब अपनी एक्शन वेब सीरीज के लिए कमर कस ली है। वह प्राइम वीडियो की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 1 अगस्त से इस सीरीज के दूसरे शेड्यूल की शुरुआत करेंगे। रोहित शेट्टी, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इसके एक्शन सीन की शूटिंग करेंगे। बता दें कि इस बहुचर्चित सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। इसका दूसरा शेड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है। रोहित शेट्टी अपने प्रोजेक्ट्स में एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं। इस सीरीज से भी फैंस को बेहद उम्मीद है। रोहित भी फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरनी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए में मुंबई में एक भव्य सेट बनाया गया है। रोहित शेट्टी के विजन को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्शन टीमें इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। बता दें कि इस इस एक्शन शेड्यूल की शूटिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के अलावा और भी कलाकार जुडे़ंगे।