इंदौर के रिंगरोड पर गड्ढे में स्कूटर से गिरी छात्रा की मौत, सहेली गंभीर घायल,

0

बारिश में खस्ताहाल हो चुकी शहर की सड़क पर उभरे गड्ढे ने शनिवार को द्वितीय वर्ष की छात्रा सरिता रणदा की जान ले ली। सरिता भाई राहुल और सहेली सुजाता के साथ स्कूटर से आ रही थी। पानी भरा होने से स्कूटर का अगला पहिया गड्ढे में डूब गया और तीनों एक- दूसरे पर गिर गए। हादसे में सुजाता गंभीर घायल हुई है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। भंवरकुआं थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक हादसा रात करीब सवा आठ बजे का है। पड़ियाल (धार) निवासी 21 वर्षीय सरिता पुत्री गणेश रणदा मुंहबोले भाई राहुल और सहेली सुजाता के साथ खंडवा नाका आ रही थी। रिंगरोड (विशेष अस्पताल के पास) बारिश में उभरे गड्ढे में स्कूटर उतर गया और सरिता व सुजाता गिर गई। सिर में चोट आने के कारण सरिता बेहोश हो गई। राहुल उसे निजी अस्पताल लेकर आया लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टीआइ के मुताबिक सुजाता भी गंभीर घायल है। राहुल को भी मामूली चोट आइ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी मौके पर जांच करने पहुंचे

naidunia

भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी रविवार को घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे, इस दौरान गाड़ी चला रहे राहुल को भी पुलिस मौके पर लाई थी। उन्होंने बताया कि किस तरह वो लोग सड़क से जा रहे थे और रास्ते के गड्ढे में उनकी स्कूटर का अगला पहियां चला गया और पीछे बैठीं दोनों छात्राएं गिर गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here