इंदौर में ‘एक्शन में आइपीएस’, जब एसपी ने रोकी गाड़ियां, सीट खुलवा कर जांची

0

आइपीएस यानी इंदौर पुलिस सर्विस जबरदस्त एक्शन में है। गुंडे और बदमाशों की धरपकड़ जारी है। रास्ते में संदिग्ध दिखते ही रोक लेती है पुलिस। एसपी महेशचंद जैन तो सिपाहियों के साथ बाइक पर घूम रहे हैं। खुद तलाशी लेने रुक जाते है। बीते तीन दिन में 250 से ज्यादा पर कार्रवाई हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की नाराजगी के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि शाम सात से रात 10 बजे तक बाइक से भ्रमण करें। उन जगहों पर पहुंचे, जहां पुलिस जाना भूल जाती है। आपराधिक किस्म के लोगों को पकड़े। उनकी जांच करें। जमानत पर छूटे बदमाश क्या कर रहे हैं, इसकी पड़ताल करें। लोगों से संवाद स्थापित करें। उनकी समस्याओं के बारे में पूछे।शुक्रवार को एसपी महेशचंद जैन राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और एएसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी बीपीएस परिहार और टीआइ अमृता सोलंकी के साथ इलाके में भ्रमण किया। रास्ते में जो संदेही दिखे उन्हें रोका। नाम-पता पूछा। उनके मोबाइल की जांच की। स्वजनों को कॉल कर तस्दीक की। यहां तक की गाड़ियों की सीट खुलवा कर भी तलाशी ली।

एएसपी का डायलोग : होश की दवा खा लेना, गलती से भी गलत न करेंएएसपी (पश्चिम-2) डॉ.प्रशांत चौबे थानों में गुंडों की परेड करवा रहे हैं। कतार में खड़ा कर उनसे चर्चा करते है। अपराध न करने की नसीहत देते है। बताते है कि तुम्हारे ऊपर कईं अपराध पंजीबद्ध है। इसलिए धारा 110 के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है। इसका उल्लंघन होने पर धारा 122 के तहत् कार्रवाई होगी। कार्रवाई में सीधे जेल जाओंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here