इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पहले शिकायत, फिर वापस ली

0

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ नगर निगम अफसरों और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि नगर निगम की टीम डेंगू के जागरुकता अभियान के दौरान बुधवार को सिलीकान सिटी में थी। इसी दौरान विधायक जीतू पटवारी वहां पहुंचे और टीम के साथ गाली गलौज करने लगे। नगर निगम की टीम ने आला अधिकारियों को सूचना दी और सीधे राजेंद्र नगर थाने पहुंची। इस विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंचे और विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही थी। तभी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम यादव थाने पहुंचे और उन्होंने एक आवेदन देकर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का बचाव कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम कर्मचारी सकते में आ गए। एएसपी डा. प्रशांत चौबे के अनुसार उत्तम यादव के आवेदन के अब आइआर दर्ज नहीं होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here