इजरायल को गाजा में बड़ी कामयाबी, 7 अक्टूबर के हमले में शामिल कमांडर असद अबू शरिया को किया ढेर

0

तेल अवीव: इजरायली सेना ने गाजा में सक्रिय फिलिस्तीनियन मुजाहिदिन मूवमेंट (पीएमएम) के कमांडर असद अबू शरिया को मार गिराने का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि असद अबू शरिया 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हुए हमलों में शामिल था। हमास के नेतृत्व में हुए इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे और करीब 250 को बंधक बना लिया गया था। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी थी। अभी तक इजरायल के ये हमले जारी हैं और इससे गाजा में भारी तबारी मची है।

आईडीएफ ने कहा है कि फिलिस्तीनियन मुजाहिदिन मूवमेंट और इसके सशस्त्र विंग मुजाहिदीन ब्रिगेड का नेतृत्व करने वाले असद अबू शरिया को सुरक्षाबलों ने इजरायल की शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर किए गए एक संयुक्त अभियान में मार गिराया गया है। इस अभियान के तहत इजरायली हवाई हमले में गाजा के सबरा क्षेत्र में शरिया के घर को निशाना बनाया गया। इस हमले के कुछ घंटों बाद पीएमएम ने शरिया और उसके भाई अहमद अबू की मौत की पुष्टि की।

किबुत्ज ओज पर किया था हमला

हमास संचालित अल-अक्सा टीवी ने कहा कि इजरायल के हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। हमले में मरने वालों में शरिया और उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। मुजाहिदीन ब्रिगेड के बारे में दावा किया गया है कि इस गुट ने हमास के साथ 7 अक्टूबर के हमलों में हिस्सा लिया। इस गुट के लड़ाके कुछ हाईप्रोफाइल बंधकों को भी पकड़कर गाजा ले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here