अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीटने वाले वकील सी. शंकरन नायर की कहानी पर बनी है। चार दिनों में इस फिल्म ने देश में 34.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस बीच बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है और करोड़ों का मुनाफा कमाया है।
करीब 2500 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के मालिक अक्षय की यह प्रॉपर्टी एक ऑफिस स्पेस है, जिसे उन्होंने 8 करोड़ रुपये में बेचा है। ‘स्क्वायर यार्ड्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्ट्री के कागजातों में यह लेनदेन इसी महीने अप्रैल में हुआ है। यह ऑफिस स्पेस ‘वन प्लेस लोढ़ा’ में स्थित है। इस 1,146.88 sq ft के कारपेट एरिया वाले ऑफिस स्पेस के साथ दो कार भी शामिल हैं। इस लेन-देन में 48 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है।
मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शामिल है लोअर परेल
रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2024 और अप्रैल 2025 के बीच ‘वन लोढ़ा प्लेस’ में कुल 8 खरीद-बिक्री हुई हैं, जिनके के लिए कुल 618 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इस प्रोजेक्ट में औसत संपत्ति की कीमत 48,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है। लोअर परेल मुंबई के पॉश इलाकों में से है। यहां अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमीश त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज की कई प्रॉपर्टीज हैं।