एक ओर शासन प्रशासन द्वारा पूरे जिले में जन जागरूकता अभियान चलाकर जिले में मलेरिया की रोकथामकरने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लाख एहतियात के बावजूद भी मलेरिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां मच्छरों के काटने से लोगों को बुखार के साथ-साथ मलेरिया हो रहा है और मलेरिया के मामले मामलों में इन दिनों काफी इजाफा देखा जा रहा है। ताजा मामला लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सुलसुली क्षेत्र का है जहां तेंदूपत्ता सीजन में जंगलों में काम कर रहे जवान लगातार मलेरिया की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि लाजी के सुलसुली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन में ड्यूटी कर रहे 12 जवानों की रिपोर्ट मलेरिया पाजेटिव आई है जिसपर जिन्हें एक साथ उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
एक साथ सभी जवानों की रिपोर्ट आई मलेरिया पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार थाना लांजी की सुलसुली चौकी क्षेत्र में इन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ाई , उसके फड़, और तेंदूपत्ता भंडारण का कार्य जोरो पर चल रहा है।जहा तेंदूपत्ता फड को नक्सलियों के आतंक से बचाने और आगजनी सहित अन्य घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस जवानों की जंगलो में ड्यूटी लगाई गई है। जहां तेंदूपत्ता की रखवाली करने के लिए रात्रि गश्त करने वाले सीआरपीएफ के जवान लगातार मच्छर का शिकार बनकर बीमार हो रहे है। जिसमें करीब 12 सीआरपीएफ जवानों की जांच रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है।
जिला अस्पताल में भर्ती जवानों में इनका समावेश
मलेरिया की बीमारी से एक साथ बीमार हुए सीआरपीएफ जवानों में विजेंद्र सिंह तोमर, वकील चंद, शिशुपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, लालचंद ,विजय सिंह, लेद गोरख, आशीष त्रिपाठी, जयदीप सिंह, सुरेंद्र बनोटे और मनोज का समावेश है जिनकी जांच रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
जंगल में ड्यूटी के चलते हो रहा मलेरिया -विजय सिंह तोमर
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान सुलसुली चौकी जवान विजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि चौकी क्षेत्र में तेंदूपत्ता के सीजन में रोजाना जंगल मे ड्यूटी लग रही है। जवान जंगल में जाकर रात भर पहरेदारी कर रहे हैं। जंगल में ही सो रहे हैं। जहां मच्छरों की संख्या अधिक है जिनके काट लेने से सभी जवानों को मलेरिया हो गया है जो पिछले 2 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती हैं