नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में ईगल स्पोर्टिंग क्लब वारासिवनी एवं जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजित मध्य प्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का 30 मई को समारोह पूर्वक समापन किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट विधायक पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, मध्य प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक की अध्यक्षता एवं डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव, सीसीएफ अरविंद प्रताप सेंगर, श्रीमती सुनिता सिंग सेंगर, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेडे सहित अन्य अतिथियों के आतिथ्य में कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर खेल प्रारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर विभिन्न जिलों से पहुंची सीनियर महिला कबड्डी टीम के उत्कृष्ट कबड्डी खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्रवासी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
इनके मध्य खेले गए अहम मुकाबले
चैंपियनशिप के अंतिम दिन कबड्डी का पहला सेमीफाइनल इंदौर औऱ रीवा के बीच खेला गया जिसमें इंदौर ने जीत प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरा सेमीफाइनल आरसीसी भोपाल और ग्वालियर जिला के बीच खेला गया जिसमे ग्वालियर जिला ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया। जिसके बाद तीसरा मुकाबला आरसीसी भोपाल व रीवा के मध्य खेला गया इसमें रीवा ने जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंत में फाइनल मुकाबला इंदौर और ग्वालियर के मध्य खेला गया यह मुकाबला कशमकश भरा रहा जिसमें एक से बढ़कर एक दांव पेज कबड्डी के लोगों को देखने मिले जिसमें इंदौर में विजय हासिल करी और ग्वालियर उपविजेता रहा। जिन्हें उपस्थित अतिथियों के हंसते पूर्व से निर्धारित पुरस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि राजेश पाठक लगातार पिछले 25 वर्ष से विषम से विषम परिस्थिति में भी जनप्रिय गांव का खेल मट्टी का खेल कबड्डी को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए जी20 और खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण परिवेश से खेल प्रतिभा को शहर की ओर ले कर आ रही है जो बेहतर प्रस्तुति दे रहे हैं। श्री बिसेन ने कहा की इन बेटियों से मैंने बात की तो उन्होंने बताया कि वह खुश है प्रसन्न है इसका मतलब पूरा खेल जगत प्रसन्न है खिलाड़ी बहुत है। यह 25वीं रजत जयंती पर राजेश पाठक जी को बधाई। खेल के मैदान में और जीवन में कोई जीता नहीं है क्योंकि सम्मान में वह हार ही पहनता है जो लोग कहते हैं कि हम जीत गए तो उन्हें अंतर करना नहीं आता इस कारण से वह आकाश की ओर देखते हैं। जबकि उन्हें इस धरती मां का चंदन लगाना चाहिए। श्री विषय ने कहा कि आम खास नहीं होता किंतु जो खास है वह खास ही रहेगा और आम सदैव आगे बढ़ते रहेगा।
बोर्ड चेयरपर्सन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल के आने का निश्चित था परंतु वह इनकम टैक्स विभाग में ड्यूटी करते हैं जहां उनकी ड्यूटी लगा दी गई है जिस कारण से वह आने में असमर्थ रहे हैं। उनके द्वारा मैसेज भेजा गया है कि वह यहां उपस्थित नहीं हो पाए इसका उन्हें खेद है और अगली बार जरूर वहां हमारे बीच आएंगे साथ में एक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को लेकर आएंगे। इस प्रकार सफल आयोजन के लिऐ प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, महासचिव अजय मिश्रा, सचिव रमेश दीक्षित का धन्यवाद कि उन्होंने हमें और हमारे खिलाड़ियों को इतनी अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराई।
यह लोग रहे मौजूद
भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेडे , एसके उरोण, दीप चौहान, निरंजन बिसेन, नीतु अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष विवेक पटेल, निर्दोष मॉडल, राजा अली, अनिल पिपरेवार, डॉ नीरज अरोरा, मधु अग्रवाल, लोकचंद ठाकरे, प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष खंडेलवाल, कैलाश कसार, भिषम चिमनानी, आयुष सुराना, श्रीकांत शर्मा, समीर बिसेन, हर्षित रेड्डी, प्रणय श्रीवास्तव, उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने उपस्थिति टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस कबड्डी चैंपियनशिप को सफल बनाने में मध्य प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष राजेश पाठक, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, महासचिव अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल गुरुनानी, सचिव रमेश दीक्षित, राजू शिवहरे, रामकिशोर राहंगडाले, हेमराज वरकड़े सहित मध्य प्रदेश कबड्डी संघ, जिला कबड्डी संघ, ईगल स्पोर्टिंग क्लब, के पदाधिकारी सदस्यगण एवं अधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा।