इस महीने अगस्त में तीन दिन बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा। 9 अगस्त को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी पर काम नहीं होगा। इसकी जानकारी बीएसई :की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा की गई है। गौरतलब है कि साल भर में कई मौकों पर एनएसई और बीएसई में कारोबार नहीं होता है। बीएसई ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन तीनों दिन सेंसेक्स में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट से सम्बंधित कोई काम नहीं होगा। स्टाक मार्केट के अगस्त की छुट्टियों के अनुसार 9 अगस्त, 15 अगस्त और 31 अगस्त को सुबह का सत्र बंद रहेगा। वहीं 9 और 31 अगस्त को शाम का सत्र खुला रहेगा। इसके अलावा इस साल दशहरा 5 अक्टूबर बुधवार, दिवाली (लक्ष्मी पूजा) 24 अक्टूबर सोमवार, दिवाली 26 अक्टूबर बुधवार और गणेश चतुर्थी 8 नवंबर मंगलवार को बीएसई में छुट्टी रहेगी।