बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अली फजल के साथ अपनी शादी पर बात की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जो लोग उनसे बाद में मिले उन तक की शादी हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस की शादी डिले होती जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस साल यानी की 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी। ऋचा ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब भी हम शादी करने का सोचते हैं, तभी कोविड का एक नया वेरिएंट आ जाता है। 2020 में हमने शादी के लिए जगह भी बुक कर दी थी, लेकिन कोविड की फर्स्ट वेव आ गई और लॉक डाउन लग गया। पिछले साल फिर से फरवरी में हमने प्लान किया था, लेकिन भारत में दूसरी वेव का एक्सपीरियंस तो बेहद ही खराब था।”ऋचा ने कोर्ट मैरिज के सजेशन पर रिएक्ट करते हुए कहा, “हां कुछ ऐसा ही लग रहा है। जो लोग हमसे बाद में मिले थे, उनकी शादी भी हो गई। बाद में देखते हैं किसकी कितनी टिकती है। ऐसा क्या है, फिनिश लाइन पर मिलेंगे। हमें इस साल शादी करनी है और हम उसके लिए कुछ न कुछ करके वक्त निकाल लेंगे।”