मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए १ अगस्त से ३१ अगस्त तक भारत निर्वाचन आयोग के ईव्हीएम मशीन, वीवीपैड से होने वाले मतदान का प्रायोगिक प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि ईव्हीएम मशीन पर वोट डाले और उनका वोट किस तरह, किस प्रत्याशी को गया उसे वे देख सके। इसी कड़ी में जनपद शिक्षा केन्द्र लालबर्रा के द्वारा १४ अगस्त को स्थानीय बस स्टैण्ड में ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैड से होने वाले मतदान का प्रायोगिक प्रदर्शन कर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान बस स्टैण्ड में ईव्हीएम मशीन, वीवीपैड पर वोट किस तरह डाले, उनका वोट किस तरह, किस प्रत्याशी को गया यह भी उन्होने देखा।