ईश्वर से क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि बनाये रखे कि कामना – प्रदीप जायसवाल

0

नगर में स्थित भाजपा कार्यालय में आज 17 अगस्त को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल एवं पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, प्रबल जायसवाल, सहित अन्य धर्मप्रेमी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पंडित द्वारा उपस्थितजनों के द्वारा भगवान श्रीराम व हनुमान की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद गायक आदित्य खजांची अन्य कलाकारों के द्वारा सुंदरकांड पाठ का संगीतमय वाचन किया गया जिससे नगर भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात सायंकाल 6 बजे आरती एवं महाप्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पद्मेश से चर्चा में पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि यह हमारे लिए एक गर्व का विषय है 28 वर्ष हो गए हैं लगातार इस कार्यालय में वारासिवनी खैरलांजी के कार्यकर्ताओं के तरफ से अखंड रामायण पाठ सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। सावन महीने का पवन अवसर चल रहा है ऐसे में भोलेनाथ और हनुमान जी की कृपा हमारे क्षेत्र पर बनी रहे इसी कामना के साथ अपनी परंपरा को निभाते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। जिसमें विनती की गई है कि क्षेत्र में धन्य धन से सभी परिपूर्ण रहे किसान हरे भरे रहे प्रत्येक कार्यकर्ता और जनमानस सुखी रहे। इसी कामना से यह कार्यक्रम रखा गया है शाम को महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ अर्जित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here