ई-ऑफिस का कार्य हिंदी में करना कर्मचारियों को ज्यादा भाता

0

जबलपुर रेल मंडल में चल रहे हिंदी राजभाषा पखवाड़े के तहत मंगलवार को मंडल कार्यालय में वाक् प्रतियोगिता में रेलवे कर्मचारियों ने ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य कठिन या आसान विषय पर अपने तर्कसंगत विचार रखते हुए हिंदी में कार्य को अधिक आसान एवं उपयुक्त बताया. इस प्रतियोगिता के तहत वर्तमान में रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में फाईलो को प्रस्तुत करने के लिए कागज की फाइल के स्थान पर कंप्यूटर से ई-फाइल सम्प्रेषण का कार्य हो रहा है इस कार्य में हिंदी में कार्य को लेकर हुए वाक् प्रतियोगिता में आशीष चतुर्वेदी ने प्रथम, श्रीमती अंकिता प्यासी एवं संजीव ताम्रकार ने द्वितीय तथा विनय प्रताप सिंह एवं अर्जुन हल्दकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल वाणिज्य प्रबधंक सुनील श्रीवास्तव एवं सहायक वित्त प्रबंधक ज्ञान सिंह हल्दिया थे. अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं स्वप्निल पाटिल राजभाषा अधिकारी के नेतृत्व में मंडल में चल रहे राजभाषा पखवाड़े के तहत २२ एवं २३ सितम्बर को मंडल कार्यालय में क्रमश: अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशन मंच आयोजित किया जायेगा. राजभाषा विभाग के किशोर साहू, नवीन कुमार, बंकिम कुमार विक्की एवं अजय नशीने ने सभी कर्मचारियों से राजभाषा प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here