उज्जैन के राजा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। गार्ड आफ ऑनर के बीच जब बाबा की सवारी निकली तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले 9 दिनी शिव नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। उत्सव के 9 दिनों में बाबा महाकाल अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। मंगलवार को शिव नवरात्रि के दूसरे दिन बाबा का राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भस्म आरती के बाद भक्त बाबा के इस दिव्य रूप के दर्शन कर मोहित हो गए।
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है। इसी कड़ी में सावन माह के पहले सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। साथ ही भक्तों ने खुशहाली की कामना की।