नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड का दौरा खत्म हो गया है। मैनचेस्टर टेस्ट में रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान गेंद पंत को पैर पर लगी थी। दर्द इतना ज्यादा था कि वह चल भी नहीं पा रहे थे। उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। स्कैन में पता चला कि हड्डी में फैक्चर है। इसके बाद भी वह दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। पंत ने भागकर रन लिया। चौका और छक्का लगाया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। 5वें दिन वह बैसाखी के सहारे चलकर स्टेडियम आए। इसके बाद भी वह जरूरत पड़ने पर बैटिंग के लिए तैयार थे।
हेड कोच गंभीर ने पंत को सराहा
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। बीसीसीआई की तरफ से शेयर वीडियो में गंभीर ने कहा, ‘इस टेस्ट टीम की नींव ऋषभ ने जो किया है, उसी पर टिकी होगी। मुझे व्यक्तिगत रूप से बात करना पसंद नहीं। मैंने टीम के खेल में कभी भी व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की। आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है। अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों के लिए यही विरासत बनाई है। बहुत बढ़िया, देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा।’
हर मैच में बोला पंत का बल्ला
ऋषभ पंत ने इस सीरीज में चार मैच खेले और सभी में बल्ले से योगदान दिया। लीड्स में हुए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक लगाया। वह टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने। बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से फिफ्टी निकली। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन पंत की उंगली में चोट लगी थी। वह काफी दर्द में थे। इसके बाद भी पहली पारी में आकर 74 रन बनाए। इसके बाद वह रन आउट हो गए। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 54 रन निकले।
6 हफ्ते पंत रहेंगे मैदान से दूर
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उम्मीद है कि बैकअप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिलेगा। पंत 6 हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे। भारत की अगली सीरीज एशिया कप है और उम्मीद है कि उस समय तक पंत फिट हो जाएंगे।