परसवाङा अन्तर्गत आने वाले ग्राम भादा मेइसी ग्राम की एक 33 वर्षीय महिला ने घर सामने पेङ में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी इकलिला समाप्त कर ली। इस महिला ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया है। परसवाड़ा पुलिस ने मृतिका रामेश्वरी पति कृपाल सिंह वाड़ीवा 33 वर्ष की लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को रामेश्वरी का पति कृपालसिंह मजदुरी करने गया हुया था । शाम को करीब 6 बजे जब वह घर पहुचा तो उसकी पत्नी गांव मे कही गई हुई थी । उसने उसने बेटे से पुछा तो उसने बताया कि गांव में ही गई है । जिसके पश्चात उसका बेटा भी गांव मे कुछ सामान लेने घर से चला गया । इसी दौरान तकरीबन 7 बजे रामेश्वरी घर पर लौटी तो उसके पति और बेटा घर मे नही थे । अब किसी मानसिक तनाव में आकर रामेश्वरी ने घर के सामने पेङ रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। बेटे के घर पहुचने पर उसने अपनी मां को पेड़ में फांसी पर लटका हुआ देखा और पिता को बताया । जब तक परिजन पहुचते वह दम तोङ चुकी थी, जिसके बाद रस्सी को काटकर शव निचे उतारा गया। घटना की सुचना 28 मार्च की सुबह परसवाङा पुलिस को दी गई । परसवाङा पुलिस ने रामेश्वरी की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है रामेश्वर की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया है आगे मर्ग कायम कर मामला जांच मे लिया है।










































