एक युवक की डूबने से मौत

0

बालाघाट परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले काला पानी के अंदर जंगल धरम कुआ के पास महादेव झरने में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक कलश पिता अरुण असाटी 19 वर्ष लामता निवासी है। 16 जुलाई को दोपहर में यह घटना उसे समय हुई जब यह युवक के अपने एक दोस्त के साथ झरना घूमने आया था। सूचना मिलती ही जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरईएफ की टीम ने झरना में रेस्क्यु ऑपरेशन चलाकर इस बालक का शव बाहर निकाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलश असाटी अपने माता-पिता का इकलौता बैठा था। जिसकी दो बड़ी बहनें हैं ।यह भी बताया गया है की कलश असाटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में अपने घर लामता आया हुआ था। 16 जुलाई को कलश असाटी अपने दोस्त भूपेंद्र उइके ग्राम भोंडवा निवासी के साथ परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले कालापानी के अंदर जंगल धरम कुआ के पास स्थित महादेव झरना घूमने के लिए आया था। 2 बजे करीब कलश असाटी अपने दोस्त के साथ झरना में नहा रहे थे तभी कलश असाटी झरना में उपर से छलांग लगाते समय झरने के गहरे पानी मे डूब गया और । इस घटना को देख उसके दोस्त भूपेंद्र उइके ने अन्य लोगों को बताया। खबर मिलते कलश असाटी के परिवार के साथ ही परसवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी मदनलाल इवने उप निरीक्षक शिवाजी तिवारी सहित पुलिस कर्मचारी झरना पहुंचे। मौके पर कई लोगों का हुक्म लग गया था । जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरईएफ की टीम ने झरना में रेस्क्यु ऑपरेशन चलाकर बड़ी मशक्कत के साथ शाम 6:30 बजे कलश असाटी का शव झरना से बाहर निकले और परसवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिए। कलश असाटी का शव परसवाड़ा में अस्पताल में सुरक्षित रख दी है जिसका पोस्टमार्टम 17 जुलाई को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here