बालाघाट जिले के लामता थाने की चरेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम खामी में एक व्यक्ति को उसी के छोटे भाई ने डंडे से मारपीट कर दिया। मारपीट में इस व्यक्ति के दाहिना पैर की जांघ टूट गई। मारपीट में घायल व्यक्ति हरपाल पिता नंदराम उइके 40 वर्ष ग्राम खामी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
पर आप जानकारी के अनुसार हरपाल उइके अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है जिसके परिवार में पत्नी एक बेटा और एक बेटी है। बेटी संगीता की शादी हो चुकी है। हरपाल उइके का एक छोटा भाई किरपाल उइके है जो अपने परिवार के साथ अलग रहता है। दोनों भाई के मकान पास पास में ही है बताया गया है कि हरपाल उइके की पत्नी भागवंती और उसके देवर किरपाल उइके के बीच वाद विवाद होने के कारण भागवंती और किरपाल उइकेआपस मे बातचीत नहीं करते थे। 15 दिन पहले जब हरपाल उइके अपने घर में था और उसकी पत्नी भागवंती अपनी बेटी संगीता के खैरगांव गई हुई थी। तब किरपाल उइके शराब पीकर अपनी भाभी भागवंती और भतीजी संगीता को अश्लील गालियां दे रहा था। जिसे हरपाल उइके ने बोला कि उन्हें क्यों गाली दे रहा है। इसी बात को लेकर के हरपाल उइके और उसके भाई किरपाल उइके के बीच विवाद हो गया और किरपाल उइके ने आवेश में आकर अपने बड़े भाई हरपाल उइके को डंडे से मारपीट कर दिया। डंडे के वारसे हरपाल उइके के दाहिने पैर की जांघ टूट गयी। हरपाल उइके घायल हालत में घर में ही पड़ा रहा। हाल ही में उसकी पत्नी भागवंती को खबर मिलने पर वह अपने घर ग्राम खामी पहुंची। 30 जून को घायल हरपाल उइके को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस ने घायल हरपाल उइके का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु घटना स्थल से संबंधित पुलिस थाना लामता भिजवा दी है।