एक व्यक्ति को उसके भतीजे ने डंडे से मार कर किया घायल

0

वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रेंगाटोला में एक व्यक्ति को उसके भतीजे ने लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।घायल व्यक्ति केवल राम पिता सेवक राम बिसेन 60 वर्ष ग्राम रेंगा टोला निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल राम दो भाई है बड़ा भाई देवराम है दोनों भाई अपने परिवार के साथ अलग रहकर खेती किसानी करते हैं बताया गया है कि केवल राम कीपहली पत्नी कि 8 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी जिसके बाद उसने दूसरी महिला से शादी किया जिसका अभी डेढ़ साल का एक बेटा है। केवलराम के बड़े भाई देवराम का बेटा धनेंद्र शराब पीकर आए दिन परिवार वालों को परेशान कर मारपीट भी करते रहता है। केवलराम ने मवेशी बांधने के लिए मंडा बनाया था। और मंडे की नीचे गाय भैंस बछड़ा बांध था। 13 जून की शाम 7:30 बजे करीब धनेंद्र शराब पीकर घर आया और मवेशी बांधने के मंडे को गिरा दिया जिसमें गाय भैंस और बछड़ा दब गए थे ।मोहल्ले पड़ोस वालों ने दौड़ कर सभी जानवर को बाहर निकाले ।केवल राम ने भतीजे धनेंद्र से बोला कि तूने मंडा क्यों गिराया तभी धनेंद्र ने लाठी से अपने चाचा केवलराम पर दनादन वार कर दिया लाठी का वार सिर कंधा कमर मैं लगने से केवलराम घायल बेहोश हो गया ।जिसे गांव मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here