कोरोना काल के चलते संपन्न हुई शादी में दहेज नहीं मिलने से व्यथित एक व्यक्ति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी पत्नी को मारपीट करके घर से निकाल दिया। यह घटना हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिंगोड़ी की है।
इस दहेज प्रताड़ना की शिल्पा गेडाम 24 वर्ष वर्ष ग्राम सिंगोड़ी निवासी द्वारा महिला पुलिस थाना बालाघाट में की गई रिपोर्ट पर उसके पति महेश गेडाम, सास शकुंतला गेडाम ग्राम सिंगोड़ी, ननद लीला गनवीर, नंदोई शिवराज, गनवीर नंदोई देवराज गनवीर ग्राम करियादण्ड निवासी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्पा का मायका ग्राम पाथरी थाना हट्टा का है। शिल्पा की शादी 11 जून 2021 को महेश गेडाम ग्राम ग्राम सिंगोली निवासी के साथ हुई थी और साथ में गौने का दस्तूर भी हो गया था। शादी के दो-तीन दिन तक शिल्पा को उसके पति और सास ने कुछ नहीं बोले किंतु उसके बाद शिल्पा को उसका पति और सास दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी।
15 दिन बाद शिल्पा अपने मायके आई और अपने पिता भाई और परिवारवालों को पति और सास द्वारा की जा रही मांग के संबंध में जानकारी दी।
16 जून 2021 को 11 बजे शिल्पा को उसके पति महेश ने बेरहमी से मारपीट किया और घर से निकाल दिया और उसकी सास बोली कि दहेज में कूलर फ्रिज टीवी सोने की अंगूठी मोटरसाइकिल दहेज में मांग कर नहीं लाएगी तो मत आना।
जिसके बाद शिल्पा अपने मायके आ गई और घटना के संबंध में अपने माता-पिता भाइयों को बताई। शिल्पा ने उक्त दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट महिला पुलिस थाना बालाघाट में की थी जहां पर उसके पति महेश पिता गोपाल दास गेडाम 28 वर्ष, सास शकुंतला पति गोपालदास गेडाम 55 वर्ष दोनों ग्राम सिंगोड़ी ननद लीला पति शिवराज गनवीर 40 वर्ष, नंदोई शिवराज गनवीर 45 साल और देवराज गनवीर 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम करियादंड थाना हट्टा निवासी के विरुद्ध धारा 498a 34 भादवि और धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।










































