एक व्यक्ति ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल

0

परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिलंगी में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने बेटे को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया ।

22 दिसंबर की रात्रि 8 बजे करीब यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई। घायल सुनेर उईके 26 वर्ष सिलंगी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद पर मंगलूसिह अपने बेटे सुनेर को जान से मारने की धमकी देकर उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सुनेर ने अपना बचाव करते हुऐ कुल्हाड़ी का वार अपने बाय हाथ में लिया जिससे उसकी हाथ की कलाई कट गई। बीच-बचाव के बाद घायल सुनेर को परसवाड़ा का अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। जहां से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है ।

सुनेर के बड़े भाई सुंदरलाल उईके द्वारा इस घटना की गई रिपोर्ट परसवाड़ा थाना में की थी। परसवाड़ा पुलिस ने उसके पिता मंगलसिह पिता बुधराम सिंह उईके 55 वर्ष के विरुद्ध 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here