कोविड का संक्रमण कम होने के बाद मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 सितंबर से प्राथमिक स्कूलों में भी शैक्षणिक प्रक्रिया शुरू किए जाने के आदेश दिए गए है, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं जिनमें अब तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
नगर की ही बात करें तो बूढ़ी स्थित एक शाला एक परिसर की हालत वर्तमान में काफी खराब है जहां पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं इस स्कूल में जहां एक और साफ-सफाई की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है वहीं दूसरी और चारों ओर गंदगी का आलम है इसके अलावा बाउंड्री वाल ना होने के कारण असामाजिक तत्व शाम होते ही सक्रिय हो जाते हैं।
जिसके कारण कुछ पुलिस स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं शौचालयों की साफ सफाई ना होने के कारण भी समस्या बनी हुई है जिस पर ना तो नगरपालिका प्रशासन और ना ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दे रहे हैं।
स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शोभा गौतम ने बताया कि स्कूल की साफ सफाई को लेकर नगर पालिका प्रशासन को कई बार आवेदन दिए गए हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल ना होने के कारण शाम के समय असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और शराब को ही होने के कारण भी स्कूल की सुरक्षा बेहतर तरीके से नहीं हो पा रही है।










































