एक हजार विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने के लिए तैयारी करने में जुटा बीयू

0

मप्र के कालेज और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से ली गई थी। अब सभी विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में जुटे हैं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय(बीयू) सबसे पहले जारी करने की कवायद में लगा हुआ है। प्रदेश के सभी विवि विशेष परीक्षा कराने में लगे हुए हैं। बीयू करीब एक हजार विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी व्यवस्था जुटाएगा। रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बीयू यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष और पीजी के द्वितीय सेमेस्टर के करीब दो लाख विद्यार्थियों की 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करा रहा है। बीयू के प्रत्येक शिक्षक को 400-400 कापियों के दो-दो बंडल दे रहा है। समय पर मूल्यांकन करने पर उन्हें दोबारा से 400-400 के दो-दो बंडल दिए गए हैं। बीयू में कॉपियों जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसलिए बीयू रिजल्ट देने की शुरूआत सितंबर के तीसरे सप्ताह तक सभी रिजल्ट जारी हो जाएंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार शैलेंद्र जैन के मुताबिक परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से कराई गई हैं। मूल्यांकन पूर्ण कर रिजल्ट जारी करने की कवायद चल रही है। समय रहते यूजी-पीजी के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

एक हजार विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा

बीयू यूजी के अंतिम वर्ष और पीजी के अंतिम सेमेस्टर की विशेष परीक्षा कराएगा। ये परीक्षा उन्हीं विद्यार्थियों की होगी, जो जून-जुलाई की ओपन बुक परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे। विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने 13 सितंबर तक ऑनलाइन एग्जाम फार्म जमा कर सकते हैं। परीक्षा सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। विशेष परीक्षा में करीब एक हजार विद्यार्थी ही शामिल होंगे। उक्त विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने के लिये बीयू पूरी कवायद करना होगी। इसमें बीयू के लाखों रुपये खर्च होंगे।

रिजल्ट तैयार होने के कार्य काफी तेजी से चल रहा है। विशेष परीक्षाएं कराने फार्म जमा कराए जा रहे हैं। ये परीक्षा सभी समय रहते पूर्ण करा ली जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here