बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खोलवा में एक 20 वर्षीय लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैहर पुलिस ने मृतिका शिवानी पिता किशन सिंह टेकाम 20 वर्ष की फांसी पर लटकी हुई लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी के परिवार में उसके माता-पिता है और वह दो बहन एक भाई है। शिवानी ने कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की थी और वर्तमान में घरेलू काम करती थी। जिसके पिता पेंच सिवनी में काम करते हैं। यह भी बताया गया है कि शिवानी पेट के दर्द से परेशान रहती थी। 24 अप्रैल की रात को शिवानी अपने घर में खाना खाकर सो गई थी । 25 अप्रैल को सुबह घर की छप्पर में शिवानी की फांसी पर लटकी लाश देखी गई। शिवानी ने छप्पर के शिवार में नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली थी। जिसकी रिपोर्ट फूल सिंह गोंड 52 वर्ष ने बैहर पुलिस थाना में की थी ।जहां से प्रधान आरक्षक कुंवर धुर्वे ने ग्राम खोलवा पहुंचकर शिवानी की लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना व्यक्त की गई कि शिवानी ने पेट दर्द से परेशान होकर के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच प्रधान आरक्षक श्री धुर्वे द्वारा की जा रही है।