एचपीएल मलाजखंड से चोरी कर लाए जा रहे लोहे के कबाड़ से भरी दो महिंद्रा बोलेरो ट्रक जप्त

0

कोतवाली पुलिस ने एचसीएल मलाजखंड से चोरी करके लाए जा रहे हैं लोहे के सामानों से भरी दो महिंद्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक को जप्त किया। और तीन लोहे के सामानों की चोरी करने के आरोप में दोनों वाहनों के चालक इरफान खान पिता रहीम खान 21 वर्ष ग्राम भीमजोरी थाना मलाजखंड और अभिषेक पिता दिलीप बरैया 21 वर्ष वार्ड नंबर 6 मोहगांव निवासी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से जप्त लोहे के सामान कबाड़ की कीमत 30 हजार रूपये बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को जब कोतवाली पुलिस नगर भ्रमण में थी तू समय सूचना मिली थी दो महिंद्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक बाहर की ओर से लोहे का स्क्रैप कबाड़ माल बेचने के लिए बालाघाट की ओर ला रहे हैं इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने प्रधान आरक्षक हेमंत पटले आरक्षक गजेंद्र माटे के साथ बैहर रोड देवटोला नहर के पास घेराबंदी की इस दौरान बैहर की ओर से आ रहे महिंद्रा बोलेरो एफबी क्रमांक एमएच 35 के 1305 और एमपी 50 जी 1674 को रोककर चालकों से पूछताछ की जिनमें एक चालक ने अपना नाम इरफान खान पिता रहीम खान ग्राम भीमजोरी निवासी और दूसरे ने अपना नाम अभिषेक पिता दिलीप बरैया ग्राम मोहगांव निवासी बताया। इरफान खान की महिंद्रा बोलेरो ट्रक मैं स्क्रैप लोहा(कबाड़), लोहे के चार गोल पाइप, लोहे के 10 पतले पाइप, लोहे के 3 छोटे एंगल, लोहे की एक चौड़ी पट्टी, लोहे का एक एंगल स्टाइटर लगा हुआ पाया गया। सभी लोहे के सामान का वजन 300 किलो जिसकी कीमत 10000 रुपये, और अभिषेक बरैया के बोलेरो मैक्सी ट्रक में स्क्रैप लोहा(कबाड़) लोहे की एक बड़ी चैन, लोहे के गोल मोटे 13 नग पाइप, लोहे के तीन बड़े एंगल जिनका वजन 600 किलोग्राम जिसकी कीमत 20000 रुपये बताई गई ।पूछताछ करने पर दोनों चालकों के पास इन सामानों के परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाए गए जिन्होंने एचसीएल मलाजखंड से चोरी करना बताया । दोनों महिंद्रा बोलेरो पिकअप ट्रक और उसमें रखे सामान को धारा 41(1-4) जा फो,धारा 379 भादवि के तहत चोरी के संदेह पर जप्त किया गया और दोनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here