एमपी में 15 अगस्त को कौन मंत्री कहां फहराएगा झंडा, भोपाल में रहेंगे सीएम मोहन यादव

0

भोपाल: स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को सिर्फ 3 दिन बचे हैं। इस बीच, प्रदेश में कौन मंत्री कहां ध्वजारोहरण करेगा, इसकी लिस्ट जारी हो चुकी है। मोहन यादव सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रियों के लिए ध्वजारोहण करने जिलों का आवंटन कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल ध्वजारोहण करेंगे। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा वित्त जबलपुर में जबकि राजेंद्र कुमार शुक्ल स्वास्थ्य शहडोल में ध्वजारोहण करेंगे।


31 जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

जारी की गई सूची के अनुसार प्रदेश के 55 में से 31 जिलों में मुख्यमंत्री और मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, बचे 24 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को किसी जिले का मुख्य अतिथि बनाया जा सकता है। इस सूची में फिलहाल उनका नाम शामिल नहीं है।


इन जगहों पर मंत्री फहराएंगे झंडा

सामान्य प्रशासन विभाग की सूची के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय सतना, प्रहलाद पटेल भिंड और राकेश सिंह के लिए नर्मदापुरम जिला मुख्यालय तय किया है। इंदौर, उज्जैन, रीवा, छिंदवाड़ा, सागर जैसे जिलों में कलेक्टरों को मुख्य अतिथि घोषित किया है।


कौन कहां फहराएगा झंडा

डॉ. मोहन यादव भोपाल, जगदीश देवड़ा जबलपुर, राजेंद्र कुमार शुक्ल शहडोल, विजय शाह रतलाम, कैलाश विजयवर्गीय सतना, प्रहलाद पटेल भिंड, राकेश सिंह नर्मदापुरम, करण सिंह वर्मा मुरैना, उदय प्रताप सिंह बालाघाट, संपतिया उइके मंडला, तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर, एदल सिंह कंसाना छतरपुर, निर्मला भूरिया मंदसौर, गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर, विश्वास सारंग खरगोन, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, प्रद्युम्न सिंह तोमर पांढुर्णा, राकेश शुक्ला श्योपुर, चैतन्य काश्यप राजगढ़, इंदर सिंह परमार दमोह, कृष्णा गौर सीहोर, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी खंडवा, दिलीप जायसवाल सीधी, गौतम टेटवाल बड़वानी, लखन पटेल मऊगंज, नारायण सिंह पंवार रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल, प्रतिमा बागरी डिंडोरी, दिलीप अहिरवार अनूपपुर और राधा सिंह मैहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here