एमसीयू में नि:शुल्क मनोविज्ञानी काउंसलिंग सेवा होगी शुरू

0

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में कोविड रिस्पांस टीम के गठन के बाद अब विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नि:शुल्क मनोविज्ञानी परामर्श सेवा शुरू करेगा।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि यह परामर्श सेवा कोरोना के बढते संक्रमण के चलते लोगों में आ रहे मानसिक अवसाद और तनाव को दूर करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार लोगों में अधिक घबराहट जैसी स्थिति बन रही है। इससे निपटने के लिए काउंसिलिंग बहुत जरूरी है। इसके तहत एकेजी अविहम्स मेडिकल सेंटर के कार्तिक गुप्ता और धारित्री दत्ता गुप्ता टेलीफोन पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करेंगे। कार्तिक गुप्ता सोमवार और शुक्रवार को शाम 6 से 7 बजे के बीच और धारित्री दत्ता गुप्ता बुधवार शाम 6 से 7 बजे के बीच टेलीफोन पर परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। महिला कर्मचारी और छात्राएं धारित्री दत्ता गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने इसके पूर्व कोरोना से प्रभावित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कोविड रिस्पांस टीम गठित की थी, जो उन्हें दवाई, मेडिकल सुविधा और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध करा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here